उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के लिए अपनी वैश्विक थोक बिक्री में 3 प्रतिशत की गिरावट की जानकारी दी, जबकि कंपनी की लग्जरी कार यूनिट जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री में मामूली वृद्धि दर्ज की गई. चौथी तिमाही के दौरान जेएलआर सहित समूह की कुल थोक बिक्री 3,66,177 यूनिट रही. यह पिछले वर्ष की समान तिमाही में बेची गई 3,77,432 यूनिट से कम है.
टाटा देवू रेंज सहित कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3 प्रतिशत घटकर 1,07,765 यूनिट रह गई. कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री भी पिछले वर्ष की तुलना में 6 प्रतिशत घटकर 1,46,999 यूनिट रही. हालांकि, जेएलआर ने वैश्विक बिक्री में मामूली एक प्रतिशत की वृद्धि के साथ समग्र रुझान को उलट दिया. मार्च तिमाही में जेएलआर ने 1,11,413 वाहन बेचे. इसमें से लैंड रोवर ने 1,04,343 यूनिट्स का योगदान दिया, जबकि जगुआर ने 7,070 यूनिट्स बेचीं.
12 माह में टाटा मोटर्स के शेयरों में 41 फीसदी से ज्यादा गिरावट
इससे पहले टाटा मोटर्स की यूके सहायक कंपनी जेएलआर ने अप्रैल के लिए अमेरिका में शिपमेंट पर अस्थायी रोक लगाने की घोषणा की थी.यह निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के जवाब में लिया गया था. कुल बिक्री में गिरावट के बावजूद इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान टाटा मोटर्स के शेयर में तेज उछाल दर्ज किया गया. दोपहर 2 बजे के आसपास नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 1.52 प्रतिशत या 8.80 रुपए चढ़कर 588.55 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, पिछले 12 महीनों में टाटा मोटर्स के शेयर में 41.47 प्रतिशत की गिरावट आई है और इस साल अब तक यह लगभग 20 प्रतिशत नीचे है.
मंगलवार को ट्रेडिंग वॉल्यूम अपने 30-डे एवरेज से 1.5 गुना अधिक था. इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) जो कि एक तकनीकी संकेतक है, 30.96 पर था. यह तकनीकी संकेत यह दर्शाता है कि स्टॉक ओवरसोल्ड स्तरों के करीब हो सकता है. इस बीच, टाटा समूह को सोमवार को बाजार मूल्य में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा, वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण समूह के शेयरों में भारी गिरावट के कारण लगभग 90,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।