उदित वाणी, जमशेदपुर: जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट न्यूवोको विस्टस कारपोरेशन लिमिटेड के स्थाई कर्मचारियों का वेतन समझौता मंगलवार को हुआ. वेतन समझौता एक जनवरी 2024 से लंबित था, जिस पर यूनियन और प्रबंधन ने सामूहिक रूप से कर्मचारियों के हित में निर्णय लेते हुए समझौता किया. वेतन समझौता 4 वर्षों के लिए हुआ, जो एक जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक प्रभावी होगा. वेतन समझौते के अंतर्गत औसत बढ़ोतरी 13500 रुपए का होगा, जिसके अंतर्गत कर्मचारियों को एमजीबी न्यूनतम गारंटेड बेनिफिट बेसिक का 12 फीसदी मिलेगा.
इसके अलावा इंसेंटिव बोनस रिवाइज्ड बेसिक का 8 फीसदी मिलेगा. 31 दिसंबर 2023 के बेसिक में 100 फीसदी डीए को मर्ज कर दिया गया. इसके अलावा एलटीए को 35000 से बढ़ाकर 45000 किया गया. कर्मचारियों को 16 महीने का एरियर भी जल्दी दिया जाएगा. समझौते पर प्रबंधन की ओर से मैन्युफैक्चरिंग हेड ईस्ट राजू रामचंद्रन जी , प्लांट हेड हरि किशोर गारिकापति , वीपी एच आर अर्णव बसु , जीएम एचआर राजीव मिश्रा, आलोक बाजपेयी एवं समीर कुमार तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय समेत यूनियन के पदाधिकारी शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।