उदित वाणी, रांची: मुख्य चुनाव आयुक्त सीईसी ज्ञानेश कुमार 11 से 13 अप्रैल तक तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आयेंग. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त रामगढ़ एवं रांची के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार निर्वाचन सदन में मुख्य चुनाव आयुक्त के झारखंड दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. रवि कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल को रामगढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन 2024 में भाग लेने वाले वालेंटियर से मुलाकात करेंगे.
इस दौरान सीईसी वालेंटियरों के साथ निर्वाचन के दौरान हुए अनुभवों की जानकारी हासिल करेंगे. वहीं सीईसी 13 अप्रैल को रांची के दशम फ़ॉल में बीएलओ से मुलाकात करेंगे एवं दुर्गम क्षेत्रों में उनके प्रयासों के बारे में जानकारी लेंगे. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त बीएलओ द्वारा निर्वाचन के दौरान हाउस टू हाउस सर्वे, बीएलओ ऐप, मतदान का समय प्रबंधन इत्यादि के बिषय में उनके अनुभवों को भी जानेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।