उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी गुरुवार 24 अप्रैल को रात 8 बजे हैदराबाद एफसी के खिलाफ राउंड ऑफ 16 मुकाबले के साथ अपने कलिंगा सुपर कप 2025 अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है. यह मैच ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होगा. 20 अप्रैल से 3 मई तक होने वाले इस टूर्नामेंट में 16 क्लब भाग लेंगे, जिसमें 13 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) से और तीन आई-लीग से होंगे. आईएसएल टीमों को 2024-25 सत्र की अंतिम लीग स्टैंडिंग के आधार पर वरीयता दी गई है.
पांचवीं वरीयता प्राप्त जमशेदपुर एफसी आईएसएल सत्र में अपने मजबूत प्रदर्शन का लाभ उठाने का लक्ष्य रखेगी, क्योंकि उनका सामना बारहवीं वरीयता प्राप्त हैदराबाद एफसी से होगा. अगर जीत मिलती है तो वे शनिवार 27 अप्रैल को खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएंगे, जहां उनका मुकाबला नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी बनाम मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब मैच के विजेता से होगा. सभी मैच कलिंगा स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. टूर्नामेंट चैंपियन को 2025-26 एएफसी चैंपियंस लीग टू के प्रारंभिक दौर में जगह मिलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।