उदित वाणी, जमशेदपुर: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस) के दूसरे संस्करण का खिताबी मुकाबला बुधवार को गबरू-मानगो और सुपर किंग्स-टिनप्लेट के बीच खेला जाएगा. मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह पक्की की.
पहले सेमीफाइनल में सुपर किंग्स की कसी हुई पकड़
कोऑपरेटिव कॉलेज मैदान, बिष्टुपुर में खेले गए पहले सेमीफाइनल में सुपर किंग्स-टिनप्लेट ने सिंह XI-जमशेदपुर को 9 रनों से हराया. टीम के स्टार बैटर राजवीर सिंह ने एक और आकर्षक अर्द्धशतक (58 रन) जड़ते हुए मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया. गेंदबाज जगराज सिंह ने कसी हुई गेंदबाज़ी कर विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया. राजवीर सिंह को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
दूसरे सेमीफाइनल में गबरू-मानगो की धमाकेदार जीत
दूसरे सेमीफाइनल में गतविजेता गबरू-मानगो ने खालसा XI-जुगसलाई को 26 रनों से पराजित किया. इस मैच में बल्लेबाज जगदीप सिंह (42 रन) और गेंदबाज कमलजीत सिंह (4 विकेट) की जोड़ी ने विपक्ष को कोई मौका नहीं दिया. उनके इस संयुक्त प्रदर्शन ने गबरू-मानगो को एकतरफा जीत दिलाई. जगदीप सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ के रूप में सम्मानित किया गया.
उत्साहवर्धन को पहुंचे सीजीपीसी पदाधिकारी
प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रमुख सिख संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति मैदान में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करती रही. इस अवसर पर सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंद्र कौर सहित विभिन्न गुरुद्वारों के पदाधिकारी जैसे जसवंत सिंह जस्सू, परमजीत सिंह काले, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुखविंदर सिंह राजू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, गुरशरण सिंह, जगतार सिंह नागी, जसपाल सिंह जस्से, हरदीप सिंह छनिया, इन्दर सिंह इन्दर और सुरजीत सिंह उपस्थित रहे.
उन्होंने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया. अंपायरिंग की भूमिका में लालू प्रसाद यादव और चर्चित ‘डांसिंग अंपायर’ सन्नी ताइबू थे जबकि दीपक यादव ने स्कोरर की भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।