उदित वाणी, जमशेदपुर: टेल्को आंध्रा समिति के गणेश मंदिर परिसर में रामनवमी के पावन अवसर पर भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक (पट्टाभिषेक) उत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन में श्रद्धा, आस्था और गरिमा का अनुपम संगम देखने को मिला.
विशेष श्रृंगार और विधिवत पूजा
इस अवसर पर भगवान राम की प्रतिमा को पुष्पों से विशेष रूप से सजाया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया गया. पुरोहितों द्वारा वैदिक विधि-विधान के साथ राज्याभिषेक कराया गया. भोग अर्पण के पश्चात आरती हुई और यज्ञ धूम की सुगंध से पूरा वातावरण दिव्य सुवास से भर उठा.
गूंज उठा ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष
पूजा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा किए गए जयघोष से मंदिर परिसर गूंजता रहा. भक्तों को संबोधित करते हुए पुरोहितों ने भगवान राम के आदर्श जीवन और उनकी शिक्षाओं का महत्व बताया. रामराज्य की अवधारणा और उसके मूल्यों पर विशेष प्रकाश डाला गया.
रामनवमी पूजा का समापन समारोह
इस उत्सव के साथ ही पांच दिवसीय रामनवमी पूजन कार्यक्रम का समापन किया गया. इस अवसर पर समिति के महासचिव के. राम मोहन राव ने कहा,
“भगवान राम के शासनकाल में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं था. सभी को न्याय और सम्मान मिलता था. आज के भारत को भी ऐसे ही नेतृत्व की आवश्यकता है, जो समानता, सद्भाव और न्याय की भावना से परिपूर्ण हो.”
महा भोग वितरण और आयोजन में सहयोग
पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच महा भोग का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में के. राम मोहन राव, राजशेखर राव, सी. यस. आर. मूर्ति, नारायण राव, ईश्वर राव, भास्कर राव, मुरली मोहन, एम. वी. वर्मा, प्रसाद राव, श्यामसुंदर राव, के. डी. राव, डी. रामु, रवि राव, संगीता, पद्मा, अरुणा, सुनीता, लता और कुसुम सहित कई अन्य श्रद्धालुओं का योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।