अवैध तरीके से मंगाई गई स्प्रिट को पुलिस ने किया जब्त, नकली शराब बनाने में होता इस्तेमाल
उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह भारत ट्रांसपोर्ट में छापेमारी कर पुलिस ने सात ड्रम में रखे 1400 लीटर स्प्रिट को जब्त किया है. जिसकी कीमत चार लाख रुपए बताई जा रही है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारत ट्रांसपोर्ट में अवैध तरीके से स्प्रिट मंगाया गया है.
पुलिस ने छापेमारी की और स्प्रिट को जब्त किया. जांच में पुलिस ने पाया कि स्प्रिट को कोलकाता के कैलाश राय एंड कंपनी से भेजा गया था. इसे एसके हार्डवेयर जमशेदपुर ने नाम से भेजा गया था. जांच में यह बात भी सामने आई है कि स्प्रिट को नकली शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता. 1400 लीटर स्प्रिट से लगभग 8 हजार लीटर से शराब बनाई जाती.
सोनारी नर्स क्वार्टर निवासी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गुरुवार को सोनारी थाना क्षेत्र स्थित नर्स क्वार्टर निवासी मनोज सिंह नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलते ही सोनारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक शराब का आदी था और सुबह से ही शराब पीने लग जाता था. गुरुवार सुबह उसकी पत्नी और बच्चे काम पर गए थे, इसी बीच उसने फांसी लगा ली.
भुईयांडीह व आजादनगर में मिले दो शव
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बस स्टैंड परिसर में 35 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव नटराज होटल के नीचे से बरामद किया गया. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक को लोग बहादुर के नाम से जानते थे. बहादुर बस स्टैंड में ही रहकर छोटे-मोटे काम किया करता था. लोगों ने बताया कि वह नशे का भी आदि था. आज सुबह उसका शव बरामद किया गया. इधर, आजादनगर पुलिस ने भी सिंह स्टोर के पास से एक शव बरामद किया है. मृतक की पहचान 65 वर्षीय कल्लू भुईयां के रूप में की गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृतक भीख मांगकर गुजारा करता था.
नीमडीह में काम कर लौट रहे व्यक्ति को हाथी ने पटका
नीमडीह प्रखंड में बीती रात हाथी ने हमला कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. घायल दकेश्वर मुर्मू हेवेन गांव के निवासी हैं. बीती रात साढ़े आठ बजे वे आदित्यपुर पेट्रोल पंप से काम कर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच जैसे ही मुरखडीह गांव के पास पहुंचे तभी झाड़ी के पीछे खड़े हाथी ने हमला कर दिया. हाथी ने दकेश्वर को सूंढ़ से उठाकर पटक दिया. इसी बीच ग्रामीणों ने हो-हल्ला कर हाथी को खदेड़ा. परिजनों के पहुंचने पर घायल को नीमडीह के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया. चांडिल वन विभाग के रेंजर ने सरकारी प्रावधान के अनुसार दकेश्वर मुर्मू के परिजनों को 15000 रुपए की आर्थिक मदद की. गौरतलब है कि नीमडीह इलाके में अक्सर हाथियों के हमले से ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
टाटा स्टील कंपनी में चोरी के दो आरोपी तीन महीने बाद गिरफ्तार
https://uditvani.in/jharkhand/jamshedpur/theft-in-tata-steel-company-arrested/
खड़ंगाझाड़ के आकाश सिन्हा अपहरणकांड में संतोष ने खोले कई राज
https://uditvani.in/jharkhand/jamshedpur/santosh-revealed-many-secrets/
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।