उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में बिचौलियों की बढ़ती सक्रियता को लेकर सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह ने गहरी चिंता जताई है. संस्था की ओर से उपायुक्त और अनुमंडल पदाधिकारी को एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा गया जिसमें इन गतिविधियों की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की गई है.
बिचौलियों का खुला खेल
ज्ञापन में बताया गया है कि कई कार्यालय परिसरों में अनधिकृत रूप से बिचौलियों का अड्डा बन चुका है. ये लोग खुद को कार्यालयकर्मी बताकर आम नागरिकों से योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर मोटी रकम की मांग करते हैं. जब लोग पैसा देने से इनकार करते हैं, तो उन्हें धमकी दी जाती है कि उनका कार्य रोका जाएगा.
कर्मचारियों पर दबाव और दुर्व्यवहार
संगठन ने यह भी उल्लेख किया कि कुछ बिचौलिए कार्यालय के वास्तविक कर्मियों के साथ अभद्रता करते हैं और राजनीतिक दबाव डालकर जबरन कार्य करवाने की कोशिश करते हैं. कार्य न होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करने की धमकी दी जाती है, जिससे कार्य वातावरण प्रभावित हो रहा है.
निरीक्षण और कठोर कार्रवाई की मांग
संस्था ने आग्रह किया है कि इन गतिविधियों की रोकथाम हेतु समय-समय पर औचक निरीक्षण हो. साथ ही ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि आम जनता को निष्पक्ष और भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासनिक सेवा मिल सके.
प्रशासनिक दखल से जनविश्वास को मिलेगा बल
जन सत्याग्रह ने अपने ज्ञापन में कहा कि उपायुक्त का यह हस्तक्षेप न केवल प्रशासन की छवि को मजबूत करेगा बल्कि आमजन को भी यह विश्वास दिलाएगा कि शासन उनके हित में सजग और संवेदनशील है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।