उदित वाणी, जमशेदपुर: जेम्को मैदान के समीप गुरुद्वारा रोड से मिश्रा बागान की ओर जाने वाले हाल ही में बने नए रास्ते पर एक बाउंड्री वॉल का निर्माण हो रहा है, जिससे बस्ती के 20 घरों का मुख्य निकास पूरी तरह से बंद हो जाएगा. इसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी है.
टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट और उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन
मंगलवार को बस्तीवासियों ने टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट और जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि सड़क निर्माण के साथ-साथ नाले का निर्माण उचित है, लेकिन उसी के साथ जबरन बनाई जा रही बाउंड्री वॉल से कई घरों की आवाजाही बाधित हो जाएगी, जो न केवल अनुचित है बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी गलत है.
“पूरी बस्ती सड़क का उपयोग करेगी, तो 20 घर क्यों वंचित?”
स्थानीय निवासी करनदीप सिंह ने बताया कि कंपनी का यह कदम अनुचित है. उन्होंने कहा, “जब सड़क सभी के लिए बनी है, तो इन 20 घरों को उससे वंचित करना किस तर्क पर आधारित है?” उन्होंने उपायुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप कर तत्काल बाउंड्री वॉल निर्माण को रोकने की मांग की.
मौके पर रही लोगों की सक्रिय उपस्थिति
इस विरोध में रामचंद्र प्रसाद, संतोष सिंह, राजकिशोर प्रसाद, मुकेश कुमार, उमाशंकर, प्रीतम सिंह, प्रियंका देवी, सुमित प्रसाद, रासमुनी देवी, मंजू देवी, दिनेश समेत कई स्थानीय निवासी उपस्थित रहे. सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक उनकी आवाजाही को सुचारू रखने की गारंटी नहीं मिलती, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।