उदित वाणी, रांची: राजधानी रांची के टाटीसिलवे क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति ने सरेआम सड़क पर एक कुत्ते को राइफल से गोली मार दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
वीडियो में कैद हुआ खौफनाक दृश्य
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति दो अन्य लोगों के साथ राइफल थामे नजर आता है. वह सड़क किनारे घूम रहे कुछ कुत्तों को देखकर अचानक पोजिशन लेता है और उनमें से एक पर गोली चला देता है. फायरिंग के समय सड़क पर कई वाहन गुजर रहे थे, जिससे राहगीरों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी.
प्रदीप पांडेय की दलील: ‘कुत्ता पागल हो गया था’
आरोपी की पहचान टाटीसिलवे निवासी प्रदीप पांडेय के रूप में हुई है. उसका कहना है कि जिस कुत्ते पर उसने गोली चलाई, वह हाल के दिनों में कई लोगों को घायल कर चुका था. प्रदीप का दावा है कि उसके पास लाइसेंसी राइफल है और उसने सिर्फ लोगों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया.
पुलिस की तत्परता और उच्चाधिकारियों का निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने टाटीसिलवे थाने को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके अलावा रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने भी इस घटना पर संज्ञान लेते हुए गहन जांच के आदेश दिए हैं.
कानून क्या कहता है?
पुलिस के अनुसार, किसी स्ट्रीट डॉग को बिना वैध कारण नुकसान पहुंचाना कानूनन अपराध है. ऐसे मामलों में दो साल तक की जेल और जुर्माने का प्रावधान है. यदि जांच में दोष सिद्ध होता है, तो आरोपी को कठोर दंड का सामना करना पड़ सकता है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।