उदित वाणी, नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के कुछ ही घंटों बाद केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपये का इजाफा कर दिया है. यह वृद्धि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और सामान्य उपभोक्ताओं, दोनों पर लागू होगी.
सरकार का पक्ष
सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह मूल्यवृद्धि मंगलवार 8 अप्रैल से लागू होगी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिन लाभार्थियों को पहले 500 रुपये में सिलेंडर मिलता था, उन्हें अब 550 रुपये चुकाने होंगे. वहीं अन्य उपभोक्ताओं के लिए कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है. उज्ज्वला योजना का उद्देश्य गरीब ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है. परंतु अब इस योजना के लाभार्थियों को भी इस वृद्धि का भार उठाना होगा.
क्या बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी?
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि एलपीजी सिलेंडर की नई दरें अस्थायी हैं और इनकी समीक्षा हर दो से तीन हफ्ते में की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी का सीधा असर आम जनता पर नहीं डाला जाएगा.उनके अनुसार यह निर्णय तेल कंपनियों को हुए लगभग 43,000 करोड़ रुपये के घाटे की भरपाई के लिए लिया गया है, जो उन्हें गैस बेचने में हुआ है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।