उदित वाणी, झारखंड: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार, 8 अप्रैल से चाईबासा में किया जाएगा.
प्रतियोगिता के सभी ग्रुप-बी के लीग मुकाबले चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके साथ ही सुपर डिवीजन के तीन मुकाबले और फाइनल मैच भी इसी मैदान में संपन्न होंगे.
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा जारी टाई शेड्यूल के अनुसार, उद्घाटन मुकाबले में 8 अप्रैल को बोकारो की टीम लोहरदगा से भिड़ेगी. 9 अप्रैल को रांची का मुकाबला लोहरदगा से होगा, जबकि 10 अप्रैल को बोकारो और रांची की टीमें आमने-सामने होंगी. इसके बाद 11 अप्रैल को लोहरदगा का सामना रामगढ़ से होगा, 12 अप्रैल को रांची और रामगढ़ की भिड़ंत होगी तथा अंतिम लीग मैच 13 अप्रैल को बोकारो और रामगढ़ के बीच खेला जाएगा.
सुपर डिवीजन के मैच 15 से 17 अप्रैल के बीच आयोजित किए जाएंगे, जबकि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 19 अप्रैल को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।