उदित वाणी, आदित्यपुर: शुक्रवार रात आदित्यपुर पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट वाली बोलेरो को जब्त किया, जो संदिग्ध परिस्थिति में घूम रही थी. वाहन पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ बोर्ड भी लगा था, जिससे पुलिस का ध्यान इस पर गया. पुलिस ने पीछा कर वाहन को ऑटो क्लस्टर ट्रैफिक पोस्ट के पास घेराबंदी कर पकड़ा. वाहन रुकते ही दो युवक मौके से फरार हो गए, जबकि एक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापेमारी तेज़ कर दी है.
वाहन से क्या-क्या मिला?
पुलिस को वाहन की तलाशी के दौरान निम्नलिखित आपत्तिजनक सामग्री मिली:
चार्जर सहित काला रंग का वॉकी-टॉकी
दो ड्राइविंग लाइसेंस, एक-एक आधार व पैन कार्ड
दो वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड
18-20 डेबिट/क्रेडिट कार्ड
एयर गन का एक पैकेट छर्रों के साथ
सीट के नीचे छिपाकर रखी गई नंबर प्लेट
प्राथमिकी दर्ज, तीन आरोपी नामजद
इस मामले में आदित्यपुर थाना कांड संख्या 98/25, दिनांक 05.04.2025 के अंतर्गत बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
नामजद आरोपी हैं:
कुणाल कुमार उर्फ बिट्टू नंदी (पिता – दिलीप नंदी)
विक्की नंदी (निवासी – कृष्णापुर लाइन टोला)
गौतम कुमार
थाना प्रभारी ने क्या कहा?
थाना प्रभारी राजीव सिंह के अनुसार, पुलिस को इस बोलेरो पर संदेह हुआ था. पीछा करने पर वाहन ट्रैफिक पोस्ट के पास रोका गया. आगे की कार्रवाई और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।