उदित वाणी, आदित्यपुर: रामनवमी के पावन अवसर पर आदित्यपुर के विभिन्न मंदिरों, अखाड़ों और घरों में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई. प्रातः काल से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया. हर ओर हनुमान पताकाएँ फहराई गईं. मंदिरों को दीपों, रंग-बिरंगी झालरों और पुष्पों से सजाया गया. वहीं, ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर गूंज रहे भक्ति गीतों ने पूरे वातावरण को राममय बना दिया.
अखाड़ा स्थलों पर पगड़ी रस्म और करतब का प्रदर्शन
शाम को विभिन्न अखाड़ों में पगड़ी रस्म का आयोजन किया गया, जहाँ आगंतुकों को पगड़ी पहनाकर तथा तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया. अखाड़ा उस्तादों द्वारा शौर्य प्रदर्शन करते हुए करतब और सलामी भी प्रस्तुत की गई. स्थानीय जनता ने उत्साहपूर्वक इन आयोजनों में भाग लिया.
विधि-व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात
झंडा विसर्जन जुलूस के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. आईआरबी, जैप, जिला पुलिस तथा महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और श्रद्धालु निर्भय होकर पर्व का आनंद ले सकें.
कल 9 स्थानों से निकलेंगे झंडा जुलूस
रामनवमी महोत्सव के तहत सोमवार को आदित्यपुर एवं आरआईटी क्षेत्र के 9 स्थानों से अखाड़ा झंडा जुलूस निकाला जाएगा. संबंधित अखाड़ा समितियों द्वारा सारी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं. इस दौरान अखाड़ों के साथ-साथ आकर्षक झांकियाँ भी निकाली जाएँगी, जो जनमानस के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।