उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर-2 स्थित एमआईजी मैदान में माँ बसंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समारोह के अंतर्गत रविवार को महानवमी पूजन का आयोजन किया गया. पूजन में स्थानीय क्षेत्र के स्त्री-पुरुषों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही, जिन्होंने भक्तिभाव से माँ का पूजन किया.पूजन उपरांत, उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाभोग का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर भोग ग्रहण किया और माँ से सुख-समृद्धि की कामना की.
वर्ष 2008 से जारी है परंपरा
पूजा समिति के महासचिव एन. के. तनेजा ने बताया कि श्रीश्री सार्वजनिक बसंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा वर्ष 2008 से हर वर्ष पारंपरिक स्वरूप में इस पूजा का आयोजन किया जाता रहा है. समिति द्वारा स्थानीय समुदाय को जोड़ते हुए आस्था और संस्कृति का संगम स्थापित किया गया है.पूरे आयोजन के दौरान वातावरण भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा. लोगों ने एक-दूसरे को नवमी की शुभकामनाएँ दीं और सामाजिक समरसता का संदेश दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।