उदित वाणी, जमशेदपुर: रामनवमी के पावन अवसर पर शास्त्री नगर तीन नंबर फर्स्ट लाइन, मरीन ड्राइव स्थित स्ट्रीट लाइट के पास त्रिशूलधारी शिव-हनुमान मंदिर कमेटी द्वारा भव्य झंडा पूजन का आयोजन किया गया. परंपरा के अनुसार, इस वर्ष भी यह अनुष्ठान पूरी श्रद्धा और विधिपूर्वक संपन्न हुआ.
शिव और हनुमान ध्वज का पूजन, फिर हुआ आरती और प्रसाद वितरण
सबसे पहले भगवान शिव के ध्वज का विधिवत पूजन किया गया. इसके पश्चात हनुमान जी के ध्वज की पूजा और आरती के साथ आयोजन की पूर्णाहुति की गई. अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया, जिससे वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो उठा.
सामूहिक सहभागिता ने बढ़ाया आयोजन का गौरव
इस आयोजन की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण तिवारी ने की. वहीं, कमेटी के संस्थापक केशव तिवारी ने समस्त देशवासियों को राम जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
उल्लेखनीय उपस्थिति रही समिति सदस्यों की
पूजन समारोह में समिति के सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही. इनमें प्रमुख रूप से भुवनेश्वर सिंह, शशि आचार्य, प्रमिला तिवारी, विद्या तिवारी, डॉ. मिथिलेश चौबे, दिलीप साहू, धर्मेंद्र तिवारी, संजीव झा, राजा गुप्ता, रविंद्र श्रीवास्तव, चुन्नू गुप्ता, रविंद्र ओझा, दीपक सोनी, शशि जायसवाल और मुकेश कुमार शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।