उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय (बीएड प्रथम सेमेस्टर) की छात्राओं ने सामुदायिक सेवा के तहत “स्कूल ऑफ होप” (विशेष बच्चों के विद्यालय) में एक सराहनीय पहल की. यह कार्यक्रम कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें छात्राओं ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ समय बिताकर उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया.
रचनात्मक गतिविधियों से बढ़ा बच्चों का उत्साह
विद्यालय की प्राचार्या नीतू गांगुली एवं डायरेक्टर लीना अडेसरा ने अपने शिक्षकों और छात्रों के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया. बीएड की छात्राओं को पांच समूहों में विभाजित किया गया, जिन्होंने विशेष बच्चों को व्यक्तिगत गतिविधियों, पेपर कटिंग, चित्रांकन, संगीत और म्यूजिकल चेयर जैसी मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से आनंदित किया.
सीखने और सिखाने की अनूठी प्रक्रिया
इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. त्रिपुरा झा ने किया, जबकि कार्यक्रम का सफल नेतृत्व डॉ. अरुणिमा कुमारी और डॉ. त्रिपुरा झा ने किया. बीएड की 27 छात्राओं के साथ शिक्षिका डॉ. सुप्रिया लक्ष्मी भी उपस्थित रहीं. इस पहल के माध्यम से बीएड की छात्राओं ने विशेष बच्चों को शिक्षित करने की तकनीकों को निकट से समझा और विद्यालय के शिक्षकों से उनकी शिक्षण विधियों का ज्ञान प्राप्त किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।