उदित वाणी: जामताड़ा जिले में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, छोटे और मध्यम स्तर के व्यापारियों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना का लाभ उठाकर कई युवा और व्यवसायी अपने व्यापार को बढ़ाने में सफल हो रहे हैं.
जामताड़ा स्टेशन के पास स्टेशनरी और किताबों की दुकान चलाने वाले प्रमोद कुमार ने बताया कि मुद्रा योजना के तहत ऋण लेकर उन्होंने अपनी दुकान को बेहतर बनाया और अपनी वेबसाइट का भी विस्तार किया. इसी तरह, चाय-पान की दुकान चलाने वाले अरुण कुमार वर्मा ने भी इस योजना का लाभ उठाया. उन्होंने बताया कि पहले पूंजी की कमी के कारण दुकान चलाने में कठिनाई होती थी, लेकिन अब उनकी स्थिति में काफी सुधार हुआ है.
यूको बैंक के शाखा प्रबंधक विशाल भारत ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना छोटे व्यापारियों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के लाभार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे युवाओं को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में काफी सहायता मिल रही है.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थी व्यापारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस योजना ने उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत होने और अपने व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का अवसर दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।