उदित वाणी, जमशेदपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत विभिन्न संविदा आधारित पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इनमें ANM-RCH, स्टाफ नर्स-RCH, GNM-CHC NCD क्लिनिक, फार्मासिस्ट-RBSK, सोशल वर्कर-RBSK एवं ऑप्थल्मिक असिस्टेंट पद शामिल हैं.
14 अप्रैल को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात सही पाए गए अभ्यर्थियों को दिनांक 14 अप्रैल 2025 को सिद्धगोड़ा टाउन हॉल में पूर्वाह्न 10:30 बजे से नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे.
Nutritional Counselor – MTC पद की संशोधित मेधा सूची जारी
Nutritional Counselor – MTC पद की संशोधित मेधा सूची एवं रोस्टर के अनुसार चयनित और प्रतीक्षा सूची को दिनांक 03 अप्रैल 2025 को www.jamshedpur.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. इस पद पर चयनित अभ्यर्थियों को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर प्रशासन की अपील
प्रशासन द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों को समय पर निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहने की अपील की गई है ताकि नियुक्ति प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके. यह नियुक्ति प्रक्रिया स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।