उदित वाणी, झारखंड: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) द्वारा आयोजित अंतर-जिला अंडर-19 वुमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में धनबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. जमशेदपुर के टेल्को ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में धनबाद ने सिमडेगा को 66 रनों से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया.
धनबाद की टीम की कप्तान आइशा ने बताया कि फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी टीम ने 188 रनों का मजबूत लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में सिमडेगा की टीम संघर्ष के बावजूद 122 रन ही बना सकी और धनबाद ने शानदार जीत दर्ज की.
जीत के बाद धनबाद की विजेता टीम का जिला क्रिकेट संघ की ओर से सम्मान किया गया. इस जीत से खिलाड़ियों में उत्साह है और उन्होंने भविष्य में भी ऐसे ही प्रदर्शन करने का संकल्प लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।