उदित वाणी, झारखंड: गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची से नई दिल्ली के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन का परिचालन कल से शुरू होकर 29 जून तक जारी रहेगा, जिससे यात्रियों को यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी.
रांची-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार रात 11:55 बजे रांची से प्रस्थान करेगी और अगले दिन नई दिल्ली पहुंचेगी. वहीं, नई दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 4:00 बजे रांची के लिए रवाना होगी. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा के लिए अग्रिम टिकट बुकिंग करवा लें, ताकि अंतिम समय की परेशानियों से बचा जा सके.
कोलकाता और अजमेर के लिए भी समर स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली के अलावा कोलकाता और अजमेर के लिए भी रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा. रेलवे का कहना है कि विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी और सफर सुगम बनेगा.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त कोच जोड़ने और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की भी योजना बनाई है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की संख्या और फेरे बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।