उदित वाणी, जमशेदपुर: बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी निवासी संगीता मुखी बुधवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के बाद टाटानगर रेल पुलिस ने उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है. इस दुर्घटना में उनके दोनों पैर के पंजे कट गए हैं, जबकि सिर में गंभीर चोट आई है.
घटना की सूचना मिलने पर संगीता के परिजन अस्पताल पहुंचे. उनके पुत्र ने बताया कि संगीता की मानसिक हालत ठीक नहीं है और वह अक्सर घर से निकल जाती थीं. बुधवार सुबह जब घर में उनकी अनुपस्थिति देखी गई तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. कुछ देर बाद अस्पताल में उनके भर्ती होने की खबर मिली.
रेल पुलिस के अनुसार, संगीता को आदित्यपुर अंडरब्रिज के पास घायल अवस्था में पाया गया था. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह पारिवारिक विवाद से तंग आकर आत्महत्या करने के इरादे से घर से निकली थीं. हालांकि, पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह आदित्यपुर तक कैसे पहुंचीं. इस घटना के बाद परिजनों में गम और चिंता का माहौल है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।