उदित वाणी, जमशेदपुर : शहर में धूमधाम से सरहुल पर्व मनाया जाएगा. इस अवसर पर शहर में नो इंट्री का आदेश जारी किया गया है. कल 1 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से रात 11 बजे तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा, जिसके तहत बसों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. इस संबंध में प्रशासन की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है.
जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल और ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त रूप से यह आदेश जारी किया है. हाल के दिनों में लगातार नो इंट्री के आदेश जारी किए जा रहे हैं. इससे पहले 29 मार्च को हिंदू नववर्ष यात्रा के मद्देनजर नो इंट्री लगाई गई थी, जबकि 31 मार्च को ईद के अवसर पर भी यही प्रतिबंध लागू रहा. अब लगातार तीसरे दिन नो इंट्री का आदेश जारी किया गया है. इससे पहले 14 मार्च को होली के दौरान भी नो इंट्री लगाई गई थी.
लगातार नो इंट्री लागू होने से बड़े कारोबारियों और इंडस्ट्रीज को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध से व्यापारियों को माल लाने और ले जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
शहरवासियों से अपील की गई है कि वे नो इंट्री के नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें ताकि सरहुल पर्व शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।