उदित वाणी, जमशेदपुर: लंबे समय बाद संथाली सिनेमा के ग्रैंड प्रीमियर का आयोजन किया जा रहा है। चुनु फिल्म के बैनर तले बनी “होक रेयाक लड़ाई” का प्रीमियर 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे सुंदरनगर के पटेल बगान स्थित विकास भारती में होगा। इस अवसर पर एक प्रतिष्ठित सामाजिक व्यक्तित्व को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने की योजना है।
फिल्म के निर्देशक दशरथ हांसदा हैं, जो इसमें अभिनय भी कर रहे हैं। मुख्य भूमिकाओं में दुमका के परितोष सोरेन और उड़ीसा की उर्मिला मारंडी नजर आएंगे। यह फिल्म संथाली सिनेमा को नई पहचान दिलाने और जमशेदपुर में फिल्म संस्कृति को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
फिल्म के सह-निर्माता रमेश हांसदा ने एक संवाददाता सम्मेलन में झारखंड सरकार द्वारा संथाली और झारखंडी सिनेमा की उपेक्षा पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता अपने स्तर पर ही फिल्मों का निर्माण और प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि सरकार का सहयोग न मिलने से सिनेमा कलाकारों को भारी संघर्ष करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर फिल्म निर्माता और कलाकारों ने आम जनता से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में फिल्म देखने आएं और झारखंड में सिनेमा कला को बढ़ावा देने में योगदान दें।
संवाददाता सम्मेलन में दशरथ हांसदा, गंगा रानी थापा, राखल सोरेन, श्रीचंद बके, मार्शल हांसदा और चंपई मुर्मू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।