उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 29 मार्च है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आप वृहस्पति एवं चन्द्रमा ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त होंगे. आकर्षक व्यक्त्वि के स्वामी होंगे. धैर्यवान व सहनशील व्यक्ति होंगे. कठोर धोते हुए भी किसी का अहित नहीं सोचेंगे. आपके मन की बात कोई नहीं जान पायेगा. काव्य-कला-सौन्दर्य की ओर अभिरूचि रहेगी. ईष्र्या की भावना भी रहेगी. अतीन्द्रिय ज्ञान की अद्भुत क्षमता होगी. विपरीत समय में स्वयं को कार्यशील रखेंगे. जीवन में एकाग्रता का अभाव रहेगा. नेतृत्व गुण प्रबल रहेगा. धन-संचय की प्रवृत्ति रहेगी. पारिवारिक जीवन सामान्य सा रहेगा. तुरन्त निर्णय लेने में स्वयं को असमर्थ सा महसूस करेंगे. किसी भी कार्य की शुरूआत बड़े उत्साह से करेंगे. लेकिन जरा-सा मन बदलते ही उसे अधूरा छोड़ देंगे. शारीरिक शक्ति के अभाव में उत्तेजना से दूर रहेंगे. जीवन में सुख-समृद्धि हेतु आपको चाहिए कि आप नियमित रूप से देव अर्चना अवश्य करें. अपनी आय का कुछ नियमित भाग जरूरत मन्दों की सेवा में लगावें. अपने दैनिक जीवन में सफेद एवं क्रीम रंग का प्रयोग अधिकतम करें. सोमवारी पूर्णिमा को सफेद गाय बछिया सहित दान देवें. मान-मर्यादा का ख्याल रखें. भाग्योदय के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
जगदीप (Indian actor)
29 मार्च, 1939
ज़ोआ मोरानी (Indian model and actress)
29 मार्च, 1988
- मन्त्र : ॐ सों सोमाय नम:
- व्रत : सोमवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 2, 11, 20, 29
- अंक : 1, 4, 7
- मास : अप्रैल, सितम्बर एवं नवम्बर
- वर्ष : 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56, 65
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : मोती
- उपरत्न : मून स्टोन
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 जून से 27 जुलाई
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।