उदित वाणी, चाईबासा : आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में 24 से 28 मार्च के बीच आयोजित मिनी सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में झारखंड के तीरंदाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पश्चिमी सिंहभूम के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र कुमारडुंगी की तीरंदाज अंजलि पुरती और सलवन्ती गोडसोरा ने रिकर्व टीम में रजत पदक जीता. वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में अंजलि ने रजत पदक जीता. इंडियन राउंड बालक तीरंदाजी प्रतियोगिता में मंगल सिंह लागुरी ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है. उपायुक्त कुलदीप चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की सहित सभी खेल प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।