उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के 13 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव संयोजक विनय सरावगी ने झारखंड में इस चुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए विभिन्न जिलों के पीठासीन पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी है.
पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के लिए संतोष कुमार अग्रवाल, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के लिए बजरंग लाल चिरानियां और सरायकेला-खरसावां जिले के लिए प्रदीप चौधरी को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है. इसे लेकर मुख्य चुनाव संयोजक की ओर से शुक्रवार, 28 मार्च को सर्कुलर जारी किया गया, जिसमें झारखंड के 27 जिलों के पीठासीन पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं.
इन पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने स्तर से मतदान स्थल का चुनाव करें. मतदान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा. चुनाव को लेकर जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।