उदित वाणी, खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रीमिक्स फॉल में नहाने के दौरान दो युवक गहरे पानी में डूब गए. हादसे के तुरंत बाद एक युवक को गंभीर हालत में बुंडू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जबकि दूसरे युवक की तलाश अब भी जारी है.
गोताखोर और पुलिस जुटे रेस्क्यू में
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. एक युवक को सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरे युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
रांची से दोस्तों के साथ पहुंचे थे खूंटी
जानकारी के अनुसार, रांची के कोकर (अयोध्यापुरी) के रहने वाले आठ युवक कार से खूंटी के रीमिक्स फॉल घूमने आए थे. नहाने के दौरान अचानक दोनों भाई गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.
पुलिस कर रही जांच, परिजन पहुंचे खूंटी
साथियों ने मारंगहादा पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है और वे खूंटी पहुंच चुके हैं.
रीमिक्स फॉल में पहले भी हो चुके हैं हादसे
इस फॉल में पहले भी कई डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पर्यटकों की लापरवाही और सुरक्षा उपायों की कमी के कारण ऐसे हादसे बार-बार होते हैं. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।