उदित वाणी, बहरागोड़ा: नेताजी शिशु उद्यान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का प्रखंड सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने झामुमो को जन-जन की पार्टी बताते हुए कहा कि हेमंत सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं से हर व्यक्ति को सशक्त बना रही है.
प्रखंड कमेटी का गठन
प्रखंड कमेटी के गठन के लिए पर्यवेक्षक के रूप में सुनील कुमार महतो और पिंटू दत्ता उपस्थित रहे. अध्यक्ष पद के लिए असित मिश्रा और रासबिहारी साव के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें असित मिश्रा ने भारी मतों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ वे लगातार आठवीं बार अध्यक्ष बने.
अन्य पदों पर भी हुआ चयन
कोषाध्यक्ष पद पर मिंटू पाल ने जीत हासिल की, जबकि गुरुचरण मांडी को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया.
सम्मेलन में जुटे दिग्गज
इस अवसर पर मोहन कर्मकार, बाघराय मांडी, पद्मबती महतो, नवरत्नम दास, पी. के. राय, रामदास हांसदा, दीपक महापात्र, प्रो. श्याम मुर्मू, निर्मल दुबे, शास्त्री हेंब्रम, अर्जुन पूर्ति सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।