उदित वाणी, जमशेदपुर: आज, 28 मार्च 2025 को प्रातः 11:30 बजे, राजस्थान सेवा सदन में नवनिर्मित लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर का भव्य उद्घाटन क्योशेरा प्रेसिशन टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री तकाशी वकामात्सु के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। उन्होंने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्योशेरा प्रेसिशन टूल्स के वरिष्ठ अधिकारी निशांत पुजारा और स्वेता अग्रवाल भी उपस्थित रहे। उद्घाटन के पश्चात श्री वकामात्सु ने अस्पताल परिसर का अवलोकन किया और सेवाओं के विस्तार एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली।
मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा कदम
क्योशेरा प्रेसिशन टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीएसआर फंड के अंतर्गत राजस्थान सेवा सदन में लेबर रूम का उन्नयन किया गया है, जिसमें अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की स्थापना की गई है। इन नई सुविधाओं से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे प्रसूति देखभाल अधिक सुरक्षित और प्रभावी बनेगी।
राजस्थान सेवा सदन की सेवाओं और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा
राजस्थान सेवा सदन के मानद महासचिव, श्री जगदीश खंडेलवाल ने श्री वकामात्सु को अस्पताल की उपलब्धियों, सेवा यात्रा और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया।
उद्घाटन समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर चिकित्सा और समाज सेवा से जुड़े कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से उपस्थित थे –
-
श्री मुरलीधर केडिया (अध्यक्ष)
-
श्री दिलीप गोयल (मानद महासचिव)
-
श्री सत्यनारायण अग्रवाल (उपाध्यक्ष)
-
श्री मंटूलाल अग्रवाल
-
श्री मनीष केडिया (कोषाध्यक्ष)
-
श्री दीपक रामुका (संयुक्त सचिव)
-
डॉ. ईश्वर मित्तल
-
श्री विश्वनाथ शर्मा
-
श्री अशोक गोयल
-
श्री रामगोपाल केडिया
-
श्री राजेश रींगसिया
-
श्री राजकुमार अग्रवाल
-
श्री राजेश मित्तल
-
श्री सावरलाल शर्मा
-
श्री महेश गोयल
इसके अलावा, अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक भी समारोह में उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे –
-
डॉ. प्रितपाल सिंह (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर)
-
डॉ. राघवेंद्र सिंह (एमडी, मेडिसिन)
-
डॉ. श्रुति केडिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
-
डॉ. अंकिता रतन अग्रवाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
-
डॉ. सोनल (बाल रोग विशेषज्ञ)
-
डॉ. नवीन लोढ़ा (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
चिकित्सा सुविधाओं के उन्नयन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
राजस्थान सेवा सदन में इस अत्याधुनिक लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर के शुभारंभ से अस्पताल की सेवाओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह पहल मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने के साथ-साथ आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं तक अधिक से अधिक लोगों की पहुंच सुनिश्चित करने में सहायक होगी।
Related
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।