उदित वाणी, जमशेदपुर: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय, भारत सरकार की RAMP योजना के तहत MSME इकाइयों के लिए जागरूकता-सह-उद्यम पंजीकरण शिविर का आयोजन 29 मार्च 2025 को जमशेदपुर के साकची स्थित जिला उद्योग केंद्र के सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से किया जाएगा.
लाभार्थियों के लिए आमंत्रण
इस शिविर में जिले के सभी उद्यमी/व्यवसायी, जो PMFME, PMEGP, PM-विश्वकर्मा और अन्य योजनाओं के तहत निबंधन के इच्छुक हैं, अपनी इकाई का पंजीकरण कराने के लिए आमंत्रित हैं. उन्हें शिविर में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और आधार लिंक्ड मोबाइल के साथ उपस्थित होने की आवश्यकता होगी.
शिविर का उद्देश्य
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य MSME क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों को सरकारी योजनाओं और पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना है. इसके साथ ही, इच्छुक लाभार्थियों को अपनी इकाइयों का पंजीकरण कराने का अवसर प्रदान किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।