जमशेदपुर : टाटानगर के मुख्य यार्ड और वर्गीकरण यार्ड में बाहरी लोगों की लगातार आवाजाही और सुरक्षा संबंधी चिंताओं को देखते हुए रेलवे कर्मचारी कल्याण संघ ने वहां सीसीटीवी कैमरा लगाने और अतिरिक्त रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट की स्थापना की मांग की है.
गुरुवार को संगठन की बैठक में अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को चौबीसों घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. दूसरी ओर, यार्ड में बाहरी असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगातार जारी है, जिससे कर्मचारियों की सुरक्षा खतरे में है. उन्होंने रेल प्रशासन और रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) कमांडेंट से आग्रह किया कि मुख्य यार्ड और वर्गीकरण यार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तथा वर्गीकरण यार्ड में एक अतिरिक्त रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट बनाई जाए ताकि रेलकर्मी सुरक्षित माहौल में काम कर सकें.
बैठक में संगठन के सचिव एस.पी. बिश्वास, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार शाही, कोषाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद, के. कुमार राव, जीतेंद्र रजक, नसीरुद्दीन सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद थे. तय किया गया कि जल्द ही क्षेत्रीय प्रबंधक और रेलवे कमांडेंट से मुलाकात कर इस विषय पर ज्ञापन सौंपा जाएगा.
रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संघ के इस कदम को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, और अब सबकी नजरें रेल प्रशासन के फैसले पर टिकी हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।