उदित वाणी, जमशेदपुर : उपायुक्त के आदेश पर भूमि विवादों के त्वरित समाधान के लिए अंचल अधिकारी द्वारा थानावार शिविरों का आयोजन किया जाएगा. ये शिविर हर गुरुवार को संबंधित थाना परिसर में आयोजित होंगे. इस पहल का उद्देश्य थाना स्तर पर भूमि विवादों के निपटारे को तेजी से सुनिश्चित करना है.
शिविरों का आयोजन 27 मार्च 2025 से मानगो थाना परिसर में शुरू होकर 19 जून 2025 तक चलेगा. इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में शिविर के आयोजन की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि जरूरतमंद लोग इस पहल का लाभ उठा सकें.
शिविरों की तिथि और स्थल:
27 मार्च 2025 – मानगो थाना परिसर
3 अप्रैल 2025 – उलीडीह थाना परिसर
17 अप्रैल 2025 – एमजीएम थाना परिसर
24 अप्रैल 2025 – आजादनगर थाना परिसर
8 मई 2025 – मानगो थाना परिसर
15 मई 2025 – उलीडीह थाना परिसर
22 मई 2025 – एमजीएम थाना परिसर
29 मई 2025 – आजादनगर थाना परिसर
5 जून 2025 – मानगो थाना परिसर
12 जून 2025 – उलीडीह थाना परिसर
19 जून 2025 – एमजीएम थाना परिसर
प्रशासन ने अपील की है कि भूमि विवाद से प्रभावित नागरिक इन शिविरों में आकर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।