उदित वाणी, पोटका: हल्दी पोखर के आम बाड़ी हरि मंदिर प्रांगण में हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति हल्दी पोखर के तत्वाधान में 24 प्रहर व्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. यह संकीर्तन 27 मार्च से 29 मार्च तक जारी रहेगा.
भग्य कलश यात्रा के साथ भक्ति महोत्सव का शुभारंभ
संकीर्तन का शुभारंभ 27 मार्च की सुबह 9 बजे भग्य कलश यात्रा से हुआ. इस यात्रा में 108 महिलाएं और कन्याएं शामिल हुईं. कलश यात्रा हल्दी पोखर के कमल तालाब से निकली, जहां श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से प्रभु का नाम संकीर्तन करते हुए हरि मंदिर तक यात्रा पूरी की. यात्रा के दौरान गाजे-बाजे और कीर्तन मंडलियों के मधुर भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा में शामिल हुए.
हरिनाम संकीर्तन: भक्ति से मन और आत्मा की शुद्धि
जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल ने कहा कि हरिनाम संकीर्तन से न केवल शरीर बल्कि मन भी पवित्र होता है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विश्व शांति, सुख-समृद्धि और हर घर में शांति का संचार करना है.
ग्रामवासियों और भक्तों का योगदान
हरिनाम संकीर्तन को सफल बनाने में शक्तिमंडल, संतोष मंडल, नरेण मंडल, सुबोध साहू, शीतल मंडल, जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, साहित्यकार सुनील कुमार दे, उत्तम मंडल, जयदेव मंडल, रामू मोदक, मनोज मंडल, दिलीप अग्रवाल, रंजन दास, विश्वजीत मंडल, शांति मंडल, सीमंत पालित, राजू गोप समेत पूरे ग्रामवासियों का योगदान मिल रहा है.
तीन दिनों तक चलने वाले इस अखंड हरिनाम संकीर्तन में क्षेत्र के श्रद्धालु भक्ति रस में डूबेंगे और प्रभु के नाम का संकीर्तन करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।