उदितवाणी, चांडिल: कपाली थाना परिसर में बुधवार को रामनवमी और ईद के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने की, जबकि चांडिल अंचलाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने स्थानीय गणमान्य नागरिकों और समुदाय के लोगों को संबोधित किया.
सुरक्षा और समन्वय पर जोर
बैठक के दौरान अधिकारियों ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही, लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई.
धार्मिक आयोजनों की ली गई जानकारी
रामनवमी जुलूस, सरहुल उत्सव और ईद की नमाज को लेकर विभिन्न गांवों से जानकारियां एकत्र की गईं. प्रशासन ने सभी कार्यक्रमों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए समन्वय और सतर्कता बनाए रखने पर जोर दिया.
अधिकारी और प्रतिनिधि रहे मौजूद
बैठक में कपाली नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के पार्षद, कार्यालय के पदाधिकारी और कपाली ओपी के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।