उदित वाणी, रांची: झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने अल्पसूचित प्रश्न के जरिये मनरेगा मजदूरों की मजदूरी के अलावा आपूर्ति की गई सामग्रियों के बकाया राशि का मामला उठाया. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र, गजरात, गोवा, पंजाब समेत अन्य कई राज्यों की तुलना में झारखंड में मजदूरी की दर आधी होने का मुद्या उठाया और कार्यदिवस को 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन करने का भी आग्रह किया. जिसपर ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य व पंचायती राज विभाग की प्रभारी मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बताया कि मनरेगा केन्द्र प्रायोजित योजना है. ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मजदूरी तथा सामग्री मद में राशि उपलब्ध करायी जाती है.
मनरेगासॉफट के अनुसार मजदूरी मद में अबतक 533 करोड़ और सामग्री मद में लगभग 647 करोड़ रूपये कुल 1200 करोड़ रूपये बकाया है. केन्द्र से बकाया राशि मिलने पर इसका भुगतान किया जायेगा. वहीं प्रभारी मंत्री ने बताया कि भारत सरकार से मनरेगा मजदूरी बढ़ाने का आग्रह किया गया है. केन्द्र द्वारा मजदूरी की दर में वृध्दि नहीं किये जाने पर राज्य सरकार अपने संसाधनों से मजदूरी दर 400 रूपये करने पर विचार करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।