उदित वाणी, रांची : बजट सत्र के दौरान भाजपा विधायको द्वारा कुछ देर हंगामा किये जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतों ने प्रश्नकाल लिया. भाजपा विधायक नवीन जयसवाल ने अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से केन्द्र प्रायोजित महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों के प्रत्येक घरों तक नल से शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने का मुद्या उठाया. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर 2024 तक हर ग्रामीणों के घरों तक नल से शुध्द पेयजल पहुंचाया जाना था. इस पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रभारी मंत्री योगेन्द्र प्रसाद ने सरकार की ओर से जबाब देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन का विस्तार सम्पूर्ण भारत में दिसंबर 2028 तक किया गया है.
उन्होंने बताया कि झारखंड के कुल 62 लाख 55 हजार 676 घरों तक पेयजलापूर्ति किया जाना है. इसके विरूध्द अबतक 34 लाख 24 हजार 311 अदद घरों तक योजना का लाभ पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि केन्द्रांश की शेष 6300 करोड़ की राशि नहीं मिलने की वजह से बाकी घरों तक योजना का लाभ नहीं पहुचाया जा सका है. विधायक जयसवाल द्वारा पूछे जाने पर प्रभारी मंत्री ने बताया कि यह कुल 24 हजार 665 करोड़ की परियोजना है. जिसमें केन्द्रांश की राशि 12 हजार 57 करोड़ 83 लाख है. जिनमें से केंद्र द्वारा अबतक 5917 करोड़ रूपये ही प्राप्त हुआ है. मंत्री ने कहा कि केन्द्रांश की राशि मिलते ही परियोजना को पूरा कर लिया जायेगा. वहीं मंत्री ने कहा कि गरमी में शहरों के ड्राई जोन इलाकों में पेयजल की वैकल्पक व्यवस्था की जायेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।