उदित वाणी, रांची: कांके चौक पर दिनदहाड़े अपराधियों ने ग्रामीण जिला भाजपा के अध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य इन्द्रजीत महतो उर्फ अनिल टाइगर को गोली मार दी. टाइगर को पीछे से सटाकर गोली मारी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अनिल टाइगर को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद इलाके में भारी दहशत का माहौल है. आक्रोशित लोगों ने कांके चौक समेत कई स्थानों में सड़क जाम कर दी. वहीं आक्रोशित प्रदेश भाजपा ने गुरूवार को रांची बंद का आहवान करते हुए सभी संगठनों से बंद का समर्थन करने की अपील की है. आजसू पार्टी तथा जेएलकेएम के उपाध्यक्ष सह रांची के लोकसभा उम्मीदवार देवेन्द्रनाथ महतो समेत कई संगठनों ने भी रांची बंद का आहवान किया.
ज्ञात हो कि अनिल टाइगर ने आजसू पार्टी से राजनीति शुरू की थी आजसू पार्टी के वे रांची जिला अध्यक्ष भी थे. अनिल टाइगर रांची के कांके इलाके के रहनेवाले थे और राजनीतिक रूप से भी काफी सक्रिय व लोकप्रिय थे. उनकी की हत्या की वारदात को भीड़भाड़ वाले इलाका कांके चौक पर अपराधियों ने अंजाम दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक बुधवार को अपराहन 3.50 बजे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बाइक से आये हमलावरों ने कांके चौक पर बैठे भाजपा नेता अनिल टाइगर को गोली मारी और भाग गए. भागने के क्रम में एक हमलावर बाइक से पिठोरिया के पास गिर गया. तभी वहां मौजूद ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाते हुए उसे पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया.
भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या पर बिफरे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी नेता की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था ध्वस्त व अपराधी मस्त हैं. उन्होंने कहा कि अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं. प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस के अधिकारी जब ज़मीन का धंधा करेंगे और करवायेंगे तथा ज़मीन दलालों को संरक्षण देंगे तो ऐसी घटनायें तो होंगी ही. उन्होंने इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.
वहीं घटना के बाद बाबूलाल मरांडी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत भाजपा व आजसू के कई नेता रिम्स पहुंचे तथा शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पूरा भाजपा परिवार स्व टाइगर के परिजनों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति हैं. पार्टी ने एक कर्मठ कार्यकर्ता को खोया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश भाजपा द्वारा राज्य में बढ़ते अपराध एवं ध्वस्त विधि-व्यवस्था के खिलाफ गुरूवार को रांची बंद बुलाया है. भाजपा ने आम नागरिकों, व्यापारी वर्ग, राज्य के बुद्धिजीवी वर्ग व सभी से ध्वस्त विधि व्यवस्था के खिलाफ बंद को पूर्ण समर्थन देने की अपील की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।