उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने सरकार से एक महत्वपूर्ण मांग की. विधायक मंगल कालिंदी ने सदन में कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वर्तमान में जमशेदपुर प्रखण्ड में कुल 55 पंचायतें हैं. इनमें से 11 पंचायतें प्रखण्ड मुख्यालय से लगभग 40 से 50 किलोमीटर दूर स्थित हैं, जिससे यहां के निवासियों को प्रखण्ड मुख्यालय तक जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. उनका कहना था कि किसी भी प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यों के निष्पादन में पूरा दिन व्यतीत हो जाता है.
जनहित में एक नया प्रखण्ड बनवाने की मांग
विधायक ने सदन में यह प्रस्ताव रखा कि इन 11 पंचायतों को मिलाकर एक नया प्रखण्ड “बड़ाबाँकी” बनाया जाए, ताकि यहां के लोगों को प्रखण्ड मुख्यालय आने-जाने में होने वाली समस्याओं का समाधान हो सके. उन्होंने सरकार से तत्काल इस दिशा में कार्रवाई करने की अपील की.
नया प्रखण्ड बनने से ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
विधायक ने यह भी कहा कि इस नए प्रखण्ड के निर्माण से ना केवल ग्रामीणों को राहत मिलेगी, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी सुविधा होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।