उदित वाणी, रांची: हजारीबाग शहर में 25 मार्च की रात रामनवमी से पहले निकाले गए मंगला जुलूस पर हुए पथराव को लेकर बुधवार को झारखंड विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. बजट सत्र के 19वें दिन जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा के विधायक इस घटना के विरोध में नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंचे. वे पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
हजारीबाग घटना पर विरोध प्रदर्शन
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही हजारीबाग के भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद ने इस घटना के विरोध में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं से कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस मुद्दे को सदन में उठाया. उन्होंने सवाल उठाया कि हिंदू त्योहारों के दौरान ही दंगे क्यों होते हैं. मरांडी ने कहा कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, और राज्य में कानून-व्यवस्था पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है.
सुरक्षा और तकनीकी उपायों की मांग
विपक्ष ने घटना के बाद संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और पर्व-त्योहारों के दौरान ड्रोन कैमरों का उपयोग करने की मांग की. मरांडी ने यह भी कहा कि जुलूस वाले रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जानी चाहिए और पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि उपद्रवियों की पहचान आसानी से हो सके.
सदन में शांति बनाए रखने की अपील
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सदन में शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि बजट सत्र अपने अंतिम चरण में है और केवल दो दिन की कार्यवाही बाकी है. उन्होंने विपक्ष से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करने को कहा.
सरकार की प्रतिक्रिया
संसदीय कार्यमंत्री और वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि हजारीबाग की घटना सरकार के संज्ञान में है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. मंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
विपक्ष पर आरोप
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि झारखंड में राष्ट्रपति शासन लागू करवाने के लिए विपक्ष इस तरह की हिंसा को राजनीतिक रूप से भड़का रहा है. उन्होंने विपक्ष पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।