उदित वाणी, जमशेदपुर: डिमना घाटी रोड पर रीसर्फेसिंग कार्य के कारण यातायात में परिवर्तन किया जाएगा. पटमदा से आने वाले वाहनों के लिए पटमदा मोड़ से काली मंदिर की ओर तथा पटमदा जाने वाले वाहनों के लिए डिमना चौक से काली मंदिर की ओर यातायात डायवर्ट किया जाएगा. यह डायवर्जन 26 से 28 मार्च, 2025 तक (3 दिनों के लिए) सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगा.
डिमना चौक से MGM तक यातायात अपरिवर्तित रहेगा
इस दौरान डिमना चौक से नए MGM तक यातायात में कोई बदलाव नहीं होगा और यह मार्ग सामान्य रूप से खुले रहेगा.यात्रीगण और वाहन चालक से अनुरोध है कि वे दिए गए मार्गों का पालन करें और यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।