उदित वाणी, जमशेदपुर: कदमा गणेश पूजा मैदान स्थित क्राफ्ट इंडिया शॉपिंग एक्सपो सह डिज्नीलैंड द्वारा आयोजित डिज्नीलैंड फेयर का उद्घाटन 26 मार्च को होने जा रहा है. यह जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन में संदीप कुमार श्रीवास्तव और उमेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि इस बार कदमा में पहली बार इस तरह का भव्य मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसमें फैशन, ज्वेलरी, घर सजावट से लेकर कई अन्य उत्पादों की एक विशाल श्रृंखला उपलब्ध होगी.
विविध उत्पादों की उपलब्धता
मेले में एक्सक्लूसीव फैशन ज्वेलेरी, सिल्क और कॉटन साड़ी, ड्रेस मटेरियल, घर सजावट के उत्पाद, खादी के शर्ट और कपड़े, कॉटन कुर्ता और पायजामा, कारपेट, बेड सीट, लखनवी चिकन शर्ट, साड़ी, दुपट्टा सहित घर में उपयोग आने वाले अन्य कई उत्पाद उपलब्ध होंगे. इसके अलावा लेडीज सलवार सूट, टॉप, बनारसी साड़ी, शिल्क साड़ी, वुडन फर्नीचर, लखनवी ड्रेस मटेरियल, चूड़ी, लेडीज पर्स, कॉटन बैग, जीन्स पैंट, शर्ट, टी-शर्ट, चप्पल इत्यादि भी इस मेले का हिस्सा होंगे.
मनोरंजन की भी भरपूर व्यवस्था
सिर्फ शॉपिंग ही नहीं, बल्कि मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए भी कई आकर्षण होंगे, जैसे ड्रेगन झूला, ब्रेक डांस, टोरा टोरा, ट्रेन, मिक्की माउस, जम्पिंग आदि. यह मेला पूरे परिवार के लिए एक शानदार अनुभव होगा.
समय और स्थान
मेला 26 मार्च से कदमा गणेश पूजा मैदान में दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक जारी रहेगा. मेले के संचालक संदीप कुमार श्रीवास्तव ने शहरवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे इस मेले में आकर इस अनोखे अनुभव का लुत्फ जरूर उठाएं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।