बहू व मायके वालों ने घर में घुसकर सास व ननद पर किया जानलेवा हमला
उदित वाणी, जमशेदपुर: सीतारामडेरा के भालूबासा में बहू पिंकी मुखी ने अपने मायके वालों के साथ सास भारती मुखी के घर पर हमला कर दिया. भारती मुखी का आरोप है कि हमलावरों ने उसकी बेटी संतोषी मुखी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या का प्रयास किया. बीच-बचाव करने पर भारती मुखी को भी जख्मी कर दिया.
भारती मुखी का आरोप है कि पिंकी मुखी और उसके परिवार वाले उनके बेटे प्रताप मुखी, दामाद सुधर मुखी और पति श्यामनाथ मुखी को भी जान से मार डालना चाहते हैं.
भारती मुखी का कहना है कि उनके माता-पिता ने कंपनी की जमीन 3000 रुपये में खरीद कर उनको दी थी. उसी जमीन पर वह घर बनाकर रह रहे हैं. इसी घर पर पिंकी मुखी और उनके परिवार के लोग कब्जा करना चाहते हैं. भारती मुखी का कहना है कि डर की वजह से उन्होंने इसकी शिकायत कहीं नहीं की थी.
उन्होंने कहा कि अब वह इस मामले में न्याय चाहती हैं. उन्होंने सीतारामडेरा थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब बुधवार को भारती मुखी अपने परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और एसएसपी से मामले की शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है.
साकची में भीड़भाड़ वाले इलाके में घुसा ट्रेलर, मचा हड़कंप
साकची थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ट्रेलर भीड़-भाड़ वाले इलाके में घुस गया. जब यातायात पुलिस ने उसे पकडऩे की कोशिश की तो चालक ने भागने के क्रम में ट्रेलर को डिवाइडर पर चढ़ा दिया जिससे डिवाइडर छतिग्रस्त हो गया. इसी बीच मौका पाकर चालक ट्रेलर को छोड़कर फरार हो गया.
दरअसल नो इंट्री के समय एक ट्रेलर साकची में घुस गया. यातायात पुलिस की नजर उसपर पड़ी तो उन्होंने चालक को ट्रेलर रोकने का इशारा किया. चालक ने पुलिस को देखा तो उसने अपनी रफ्तार बढ़ाई और कदमा की ओर ट्रेलर को मोड़कर भागने लगा. इसी बीच ट्रेलर अनियंत्रित होने से डिवाइडर पर चढ़ गया.
साइबर ठगों ने खुद को आर्मी अफसर बता वृद्ध से कर ली 93 हजार की ठगी
सोनारी थाना क्षेत्र के निवासी 63 वर्षीय वृद्ध को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया है. साइबर ठगों ने खुद को आर्मी का अफसर बता वृद्ध को अपने जाल में फंसाया और उनके खाते से 93 हजार की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में पीडि़त ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दरअसल, सोनारी के रहने वाले वृद्ध ने ओएलएक्स पर अपने मकान को किराए में लगाने के लिए एक विज्ञापन डाला था. 29 मई को उन्हें एक मोबाइल नंबर से फोन आया.
फोन करने वाले ने खुद को आर्मी का अफसर बताया और कहा कि वह मकान को किराए पर लेना चाहता है और इसके लिए वह एडवांस पेमेंट भी करेगा. 30 मई को संबंधित व्यक्ति ने फिर से फोन किया और गूगल पे और बैंक से संबंधित सारी जानकारी मांगी. उसने व्हाट्सएप पर एक क्यूआर कोड भेजा. इसी बीच वह वृद्ध को इंस्ट्रक्शन देता रहा. थोड़ी देर बाद वृद्ध के खाते से चार बार में कुल 93 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गई.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
मानगो गुरुद्वारा कमेटी ने उठाया असहाय युवती के इलाज का जिम्मा
https://uditvani.in/jharkhand/jamshedpur/mango-gurdwara-committee/
जमीन हड़पने को लेकर जेएमएम नेता पर लगा जान से मारने की धमकी
https://uditvani.in/jharkhand/jamshedpur/jmm-leader-threatened-with-death/
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।