उदितवाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित उद्योगों को उनकी आवश्यकतानुसार कुशल श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए श्रम विभाग ने पहल की है. इस योजना के तहत होने वाले खर्च को जियाडा और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से वहन करेंगे.
जियाडा सभागार में ऐतिहासिक समझौता
आज जियाडा सभागार, आदित्यपुर में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की उपस्थिति में उद्यमी संगठनों और स्किल्ड संस्थाओं के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू (समझौता ज्ञापन) संपन्न हुआ.
प्रशिक्षण और रोजगार की नई व्यवस्था
श्रम अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि इस समझौते के तहत उद्यमी संगठन अपनी जरूरत के मुताबिक कुशल श्रमिकों की जानकारी श्रम विभाग को देंगे. इसके बाद, श्रम विभाग विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों से योग्य श्रमिकों को पहले औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए भेजेगा.
बांड के तहत दो साल की अनिवार्य सेवा
प्रशिक्षण प्राप्त श्रमिकों को संबंधित उद्योगों में कम से कम दो वर्षों तक कार्य करना अनिवार्य होगा. यह बांड सिस्टम उद्योगों में स्थायित्व लाने और श्रमिकों को रोजगार की गारंटी देने के उद्देश्य से लागू किया गया है.
गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर जियाडा के क्षेत्रीय उप निदेशक दिनेश रंजन, एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, इसरो अध्यक्ष रूपेश कतरियार, राजकीय पॉलिटेक्निक आदित्यपुर के प्राचार्य डॉ. श्रीकांत प्रसाद, महिला पॉलिटेक्निक गम्हरिया के प्राचार्य संजीव कुमार सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।