उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 06:23 am, सूर्यास्त: 06:32 pm
शनिवार, चैत्र
Day: World Water Day
विश्व जल दिवस (विश्व जल दिवस) हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है. यह दिवस जल संरक्षण और जल संकट के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने 1993 में विश्व जल दिवस की शुरुआत की थी. इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को जल संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करना और जल संकट के समाधान के लिए काम करना है.
शहर में होने वाले कार्यक्रमों की सूची
श्रीमद्भागवत कथा (तीसरा दिन)
स्थान – रामलीला मैदान, साकची
समय – दोपहर 2 से 4 बजे तक
मारवाड़ी सम्मेलन का सम्मान समारोह
स्थान – अग्रसेन भवन, साकची
समय – शाम 5 बजे
मारवाड़ी युवा मंच का होली मिलन
स्थान – रामगढ़िया सभा, साकची
समय – शाम 7 बजे
आज का पंचांग
22 मार्च 2025, शनिवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – चैत्र
# पक्ष – कृष्ण
# तिथि – अष्टमी
# नक्षत्र – मूल रात्रि 03:23 तक
# योग – व्यतिपात शाम 06:36 तक
# राहु काल – सुबह 09:26 से 10:57 तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:03 से 05:07 तक
# अमृत मुहूर्त – सुबह 06:03 से 07:46 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।