उदित वाणी, रांची: सीबीआई द्वारा गिरफतार गैरिसन इंजीनियर साहिल रातुसरिया के आवास की अब तक की तलाशी में इंजीनियर के नामकुम स्थित आवास से 80 लाख रुपये नकद बरामद किया. इसके अलावा उनके आवास से एक करोड़ रुपये मूल्य के शेयर के कागजात, 60 से 70 लाख रुपये के जेवरात व रुपयों के लेनदेन से संबंधित डायरी व कागजात भी बरामद किया गया है. ज्ञात हो कि साहिल रातुसरिया को सीबीआइ की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने एक दिन पहले 40 हजार 500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफतार किया था.
भारतीय सुरक्षा अभियंता सेवा के तहत 2013-14 में वह इंजीनियर बना था. उसका मासिक वेतन वर्तमान में 90 हजार रुपये है. सीर्बीआइ ने उसकी आय और संपत्ति के स्रोत की जानकारी मांगी तो वह नहीं दे पाया. अब सीर्बीआइ द्वारा उनकी कुंडली खंगाल जा रही है. साहिल रातुसरिया सोमवार तक सीबीआइ की रिमांड पर है. गैरिसन इंजीनियर साहिल रातुसरिया ठेकेदारों से डेढ़ से तीन प्रतिशत तक की राशि कमीशन में वसूलता था.
उसने सिविल कार्य करने वाले एक ठेकेदार के करीब 27 लाख रुपये के बिल भुगतान के एवज में 54 हजार रुपये की मांग की थी. इसके बाद ठेकेदार के आग्रह पर आरोपी ने डेढ़ प्रतिशत की दर से कुल 40 हजार 500 रुपये कमीशन के रूप में रिश्वत लेने पर सहमति जतायी थी. शिकायत के बाद सीर्बीआइ ने जाल बिछाकर आरोपी को घूस लेते बुधवार को रंगे हाथ पकड़ा था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।