उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत कॉलेज में एक जून से 15 अगस्त तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस कड़ी में पहले दिन बुधवार को व्याख्यानमाला शृंखला का आयोजन किया गया. इसका विषय था मैं आजाद हूं. ऑनलाइन मोड में हुए इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष सह वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार महापात्रा मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि पूर्व में हजारों वीर सपूतों के संघर्ष एवं बलिदान के फलस्वरूप हमने अपनी आजादी मुकम्मल की है.
हम सभी आजाद देश के आजाद नागरिक हैं. हमें प्रत्येक क्षण इस बात का आभास होना चाहिए एवं एक जिम्मेदार और आजाद नागरिक के तौर पर हमें अपने अधिकारों की रक्षा के साथ राष्ट्रहित में समर्पण भाव से कर्तव्यों के निर्वहन की जिम्मेवारी उठानी होगी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन भूगोल विभाग के प्राध्यापक सह कार्यक्रम समवयक आशीष प्रो.
भवेश कुमार ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे. विदित हो कि एक अन्य कार्यक्रम के तहत वर्कर्स कॉलेज द्वारा नो व्हीकल डे को सफलतापूर्वक मनाया गया. इस दिवस को मनाने की अवधारणा यह है कि प्रत्येक माह पहले कार्य दिवस के दिन महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तरकर्मी एवं विद्यार्थी महाविद्यालय को पैदल या सार्वजनिक यातायात के साधनों का इस्तेमाल कर आते हैं. इससे महाविद्यालय द्वारा ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक यातायात के साधनों का इस्तेमाल करने का संदेश दिया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।