उदित वाणी, जमशेदपुर: 20 मार्च को अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी द्वारा छात्रों के लिए दो सत्रों का आयोजन किया गया. पहला सत्र लोयोला स्कूल में कक्षा 7, 8 और 9 के छात्रों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम को लोयोला स्कूल और लोयोला एलुमनाई एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया गया था. सत्र में प्रमुख अतिथियों के रूप में फादर विनोद फर्नांडिस, लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल और लोयोला एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष, सावक पटेल, उपाध्यक्ष प्रतीम बनर्जी, सचिव रोटरी क्लब की अध्यक्ष शिवानी गोयल, सचिव डॉ प्रियंका सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
दूसरा सत्र और भागीदारी
दूसरा सत्र कुसुम कमानी ऑडिटोरियम में नरभेरम हंसराज इंग्लिश स्कूल के सहयोग से आयोजित किया गया. इस सत्र में कक्षा 7, 8, 9 और 10 के 600 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में नकुल डी. कामानी, अध्यक्ष नरभेरम हंसराज इंग्लिश स्कूल, प्रिंसिपल परमिता रॉयचौधरी, समिति सदस्य चंद्रकांत जटाकिया और शशिकांत जटाकिया सहित अन्य लोग मौजूद थे. रोटरी क्लब की अध्यक्ष शिवानी गोयल और सचिव डॉ. प्रियंका सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लिया.
सत्रों का संचालन और विषय
इन दोनों सत्रों का संचालन डॉ. सुप्रभा डे, सहायक प्रोफेसर, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, लखनऊ और दुर्गा पाठक, पूर्व टाटा स्टील द्वारा किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने मानसिक स्वास्थ्य, तनाव से निपटने और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने माइंडफुलनेस और खुशी को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की. वक्ताओं ने यह भी बताया कि मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करना और मानसिक संतुलन बनाए रखना हमारे जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकता है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मानसिक शांति और खुशी के महत्व के बारे में जागरूक करना था. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने, तनाव से निपटने और सकारात्मक सोच को अपनाने की प्रेरणा दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।