उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं गुरुद्वारा गौरी शंकर रोड के पूर्व महासचिव सरदार प्रताप सिंह का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका दाह संस्कार पार्वती घाट में किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. स्वर्गीय प्रताप सिंह का शव गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा से उनकी अंतिम यात्रा के रूप में पार्वती घाट के लिए रवाना हुआ. गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी, सेवादल, स्त्री सत्संग सभा, नौजवान सभा, और अन्य धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि ने उनके शव पर साल अड़ा कर श्रद्धांजलि दी.
परिवार और गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति
इस अवसर पर स्वर्गीय प्रताप सिंह के पुत्र सरदार परमजीत सिंह, कमलजीत सिंह, गुरदीप सिंह, लाडी, मनिंदर सिंह के अलावा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे. इनमे सरदार भगवान सिंह (प्रधान), सरदार शैलेंद्र सिंह (चेयरमैन), गुरमीत सिंह (उपाध्यक्ष), अमरजीत सिंह (महासचिव) और अन्य कई सम्मानित सदस्य शामिल थे. साथ ही, गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा कमेटी और अन्य धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी इस शोकसभा में भाग लिया.
स्वर्गीय प्रताप सिंह के बड़े पुत्र परमजीत सिंह ने जानकारी दी कि उनका अंतिम अरदास कार्यक्रम 24 मार्च को दोपहर 12 बजे गुरुद्वारा साहब गौरी शंकर रोड में आयोजित किया जाएगा.
श्रद्धांजलि देने वाले प्रमुख लोग
इस शोकसभा में सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान, महासचिव, और कई महत्वपूर्ण अधिकारीगण, साथ ही विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के प्रमुख प्रतिनिधि, धर्म प्रचारक, और अकाली दल के नेता शामिल थे. सभी ने स्वर्गीय प्रताप सिंह के योगदान की सराहना की और उनके योगदान को याद किया. स्वर्गीय प्रताप सिंह का योगदान धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में सदैव याद रखा जाएगा. उनके परिवार और भक्तों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि का यह दिन विशेष रूप से अविस्मरणीय रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।