उदित वाणी, जमशेदपुर: टेल्को वेल बेबी क्लिनिक की ओर से बुधवार को टेल्को क्लब में बेबी शो कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस शो में दो श्रेणियों में बच्चों को बांटा गया था. पहली श्रेणी में 6 माह से 1 साल तक के बच्चे और दूसरी श्रेणी में 1 साल से 3 साल तक के बच्चों को शामिल किया गया.
निर्णायक मंडली में डॉक्टरों की टीम शामिल रही. पहले समूह में नैयरा सिंह प्रथम स्थान पर रहीं, श्रीनय चौधरी और सात्विक कुमार दूसरे स्थान पर, जबकि लान बॉन्ड और अर्थीशा सेन तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, दूसरी श्रेणी में धानवी आर्या, ओमांश प्रकाश, नदीमा पल्लि और देभाष वर्मा अव्वल रहे. शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय महिला संस्थान की अध्यक्ष नीतू तिवारी मौजूद थीं. उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया. कार्यक्रम के दौरान टाटा मोटर्स के डॉक्टरों और संस्थान की कमेटी मेंबर्स का पूरा सहयोग रहा, जिसमें डॉक्टर राजीव शरण, डॉक्टर प्रिया, मित्र बानो, विवेक आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को स्वस्थ रखने के उपाय बताए गए. हर महीने बच्चों के टीकाकरण और उनके खान-पान के बारे में जानकारी दी गई. इसे सफल बनाने में संस्था की सचिव सुजाता दास, अर्चना वर्मा, नूपुर ओजस्वी, रीना पधान, तमाली चक्रवर्ती, रश्मि श्रीवास्तव, मौसमी दास, रमना आचार्या आदि मौजूद थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।